दुनिया भर से 50 लाख भक्तों ने ‌‘दगडूसेठ‌’ के ऑनलाइन दर्शन किए

    05-Sep-2025
Total Views |
 
 
 
 
da
 
बुधवार पेठ, 4 सितंबर (आ.प्र.)

सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के गणेश भक्तों के आराध्य श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के प्रत्यक्ष दर्शन कई लोग नहीं कर पाए हैं, लेकिन दुनिया भर के भक्त ऑनलाइन माध्यमों से इस उत्सव का आनंद ले रहे हैं. यह संख्या अब तक 50 लाख तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, ठाणे, नासिक, सूरत, नागपुर के गणेश भक्त श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट की वेबसाइट, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और सोशल मीडिया पर बाप्पा के दर्शन कर रहे हैं. साथ ही अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, दुबई, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के भी गणेश भक्तों ने ट्रस्ट के सोशल मीडिया पर दगडूशेठ गणपति के दर्शन किए हैं. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सर्वजीवन गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल, द्वारा गणेशोत्सव के 133वें वर्ष में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ट्रस्ट ने अगस्त की शुरुआत से ही विभिन्न कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं.
तब से, लाखों भक्त ट्रस्ट की ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से दर्शन कर रहे हैं. गणेश भक्त वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन सुबह और रात में लाइव आरती और दर्शन भी कर रहे हैं. गणेशोत्सव शुरू होने के बाद से, लगभग 27 लाख भक्त फेसबुक के माध्यम से, 23 लाख इंस्टाग्राम के माध्यम से और 3 लाख से अधिक भक्त यूट्यूब और ऐप के माध्यम से भी दर्शन कर चुके हैं.

भक्त डिजिटल माध्यमों से ट्रस्ट की सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं. उत्सव के दौरान, ट्रस्ट ने देश-विदेश के गणेश भक्तों के लिए घर बैठे श्री गणेश के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था भी की है. साथ ही ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट, ऐप, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से 24 घंटे दर्शन की सुविधा प्रदान की है.