35 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 14 को
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन ; अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा,विधुर एवं दिव्यांग ले सकेंगे भाग
07-Sep-2025
Total Views |

मुंबई, 5 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था द्वारा 35 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित, परित्यक्त, परित्यक्तता (तलाकशुदा), विधवा- विधुर एवं दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया हैं. यह रविवार 14 सितंबर को अजंटा पार्टी हॉल गोरेगांव वेस्ट में होगा. इसमें उक्त युवक-युवतियों को अपनी इच्छा के अनुसार अपने जीवन साथी का चयन करने का अवसर मिलेंगा. वहीं परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ-पहले पाओ' के बेसिस पर आधारित होगा. साथ ही इस परिचय सम्मेलन के लिए युवक-युवतियों और अभिभावक से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और कई सारे रजिस्ट्रेशन हो गये हैं, यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने दी. उन्होंने आगे बताया कि यह परिचय सम्मेलन साल में एक बार होता है और इस परिचय सम्मेलन से हमारी यह कोशिश रहती है कि हर परिवार भरा-पूरा रहे कभी कुछ कारणों से वैधव्य, विधुर या परित्यक्त जीवन बिता रहे हर आयु के युवक-युवतियों का घर बस जाए और वे अपनी नई जिंदगी शुरू कर पाएं, इसी आशा के साथ हम इस परिचय सम्मेलन का आयोजन करते हैं. अजंटा पार्टी हॉल के ओनर वृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी, यह सुबह 9.00 बजे से शुरू हो जायेगा और 10 बजे से परिचय सम्मेलन की शुरुआत होगी. सभी अग्र बंधुओं से अपील की है कि वे इस परिचय सम्मेलन के बारे में अग्रबंधुओं और अपने परिचितों, सगे संबंधियों को बताएं ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस परिचय सम्मेलन का लाभ मिल सके. इस संबंध अधिक जानकारी के लिये मो.नं- 9699054544 ओर 9167646646 पर संपर्क किया जा सकता है.