विश्रांतवाड़ी से आलंदी तक मेट्रो का विस्तार होगा : केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल

    07-Sep-2025
Total Views |
 
bfbf
विश्रांतवाड़ी, 5 सितंबर (आ.प्र.)

नागरिकों की यात्रा और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. इसके तहत विश्रांतवाड़ी मार्ग से आलंदी तक मेट्रो जोड़ी जाएगी. इस संबंध में लगातार बैठकें और विस्तृत चर्चा होती रही है. पिछले सप्ताह भी महामेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रवण हर्डिकर से चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्व नगरसेवक अनिल (बॉबी) टिंगरे लगातार पत्राचार कर आलंदी तक मेट्रो शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसी के चलते संतश्रेष्ठ ज्ञानेेशर माउली के समाधि-स्थल आलंदी तक मेट्रो पहुंचाने का निर्णय लिया गया है, ऐसा केंद्रीय सहकारिता व नागरी विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया. आलंदी रोड पर मेंटल कॉर्नर स्थित नानासाहेब परुलेकर विद्यालय में आयोजित सांसद जनसंपर्क सेवा अभियान कार्यक्रम में मोहोल बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आलंदी वारकरी संप्रदाय का श्रद्धास्थान है और यहां महाराष्ट्र से लाखों श्रद्धालु आते हैं.
 
मेट्रो विस्तार की मांग को सफलता : अनिल टिंगरे
विश्रांतवाड़ी चौक में फ्लाईओवर व ग्रेड सेपरेटर (अंडरपास) की योजना में कई त्रुटियां थीं. उसमें मेट्रो परियोजना का समावेश नहीं किया गया था. दूरदर्शिता को ध्यान में रखते हुए मेट्रो परियोजना के नियोजन के साथ फ्लाईओवर बनाने की मांग केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल व मनपा के समक्ष रखी गई थी. उस मांग के अनुसार अब विश्रांतवाड़ी मार्ग से आलंदी तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. मेट्रो शुरू होने के बाद यात्रा और तेज व आरामदायक होगी. हमारी इस मांग को सफलता मिलने पर संतोष है, ऐसा अनिल टिंगरे ने कहा.