श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की विसर्जन यात्रा ‌‘श्री गणेश रत्न' रथ से निकलेगी

भव्य शोभायात्रा शाम 6 बजे शुरू होगी; श्रीराम और रमणबाग का ढोल-ताशा वादन

    07-Sep-2025
Total Views |

vfbfbgf

बुधवार पेठ, 5 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा आकर्षक रूप से सुसज्जित ‌‘श्री गणेश रत्न' रथ से निकाली जाएगी. ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा शनिवार (6 सितंबर) शाम 6 बजे तिलक प्रतिमा से शुरू होगी. पुनीत बालन ने इ स साल भी बप्पा की विसर्जक अनंत चतुर्दशी की पूजा उपायुक्त कृषिकेश रावले इसके बाद, सुबह 8 बजे रत्न रथ' रत्न महल शोभायात्रा के लिए मंडई ओर प्रस्थान करेगा. तिलक अनुसार, श्रीमंत भाऊसाहेब पांच सम्मान के गणेश मूजािएगा. तत्पश्चात, दिन विसर्जन के बाद, पुलिस गए समय के अनुसार शाम भाऊसाहेब रंगारी गणपति शोभायात्रा शुरू होगी. बालन ने बताया कि इस शोभायात्रा के लिए ‌‘श्री गणेश रत्न रथ' को आकर्षक सजाया गया है. इस रथ के आगे र रमणबाग टीमों की ओर से रक ढोल और ताशा बजाया जाएगा. ‌‘श्री' की आराध्य प्रतिमा का रात्रि 11 बजे विसर्जन किया ालन ने यह भी कहा कि हमारा प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों करते हुए विसर्जन जुलूस को समय पर पूरा करना है. 
 
शोभायात्रा सुंदर, आकर्षक और चकाचौंध भरी होगी

पुणे की विसर्जन शोभायात्रा दुनिया भर के गणेश भक्तों का मुख्य आकर्षण होती है. इसलिए, सभी गणेश मंडल इस शोभायात्रा को सुंदर, आकर्षक और चकाचौंध भरी बनाने का प्रयास रते हैं. हम भी इसी तरह प्रयास धक गणेश भक्त इस विसर्जन र इसका आनंद लें तथा श्री भाव से विदाई दें.
- पुनीत बालन, ट्रस्टी एवं उत्सव प्रमुख, भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट