महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष विधायक रवींद्र चव्हाण के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मीरा-भाईंदर की जिला इकाई की दीर्घ प्रतीक्षित कार्यकारिणी घाेषित कर दी. याद रहे कि अगले कुछ महीने बाद यहां मनपा चुनाव हाेनेवाले हैं. दिलीप रुपचंद जैन की अध्यक्षता में गजेंद्र भंडारी जैसाें काे स्थान दिए जाने का पार्टी के वर्ग की ओर से स्वागत किया जा रहा है. इस कार्यकारिणी के गठन में यहां के तेजतर्रार विधायक नरेंद्र मेहता की छाप साफ देखी जा सकती है. साफ है कि वे अपने इन्हीं भराेसेमंद सिपहसालाराें की मदद से बीजेपी का महापाैर बनाने की याेजना बना रहे हैं. उपाध्यक्ष नियुक्त हुए गजेंद्र भंडारी ने बताया कि इस जिला कार्यकारिणी में दिलीप जैन अध्यक्ष के अलावा 8 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 8 सचिव और एक काेषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
मिनी राजस्थान कहे जानेवाले मीरा-भाईंदर की इस जिला कार्यकारिणी में सभी विभागाें एवं सामाजिक समूहाें का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है तथा पदाधिकारियाें एवं सदस्याें में 30 प्रतिशत महिलाओं काे शामिल किया गया है. दिलीप जैन ने कहा कि इसी प्रकार, डाॅक्टराें एवं वकीलाें काे भी प्राथमिकता दी गई है. नियुक्त हुए उपाध्यक्ष इस तरह हैं: गजेंद्र नरपतचंद भंडारी, संजय वसंत थरथरे, दयानंद साेनू शिर्के, रशीद माेहम्मद बिस्मिल अनवर, शंकर अंकुश विरकर, लक्ष्मण बुधाजी कांदलगांवकर, श्रीमती गीता गिरीष वासुदेव और हरीश नारायण जांगिड़.