स्टेट इलेक्शन कमीशन ने 15 जनवरी काे हाेने वाले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅर्पाेरेशन (बीएमसी) चुनावाें के लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (हाेम) इकबाल सिंह चहल काे ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, एक ऑफिशियल ऑर्डर में यह जानकारी दी गई है. 1989 बैच के इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आइ र्एएस) ऑफिसर, चहल इससे पहले मई 2020 से लगभग चार साल तक बीएमसी कमिश्नर के ताैर पर काम कर चुके हैं. मुंबई में कड़े मुकाबले वाले सिविक चुनाव की संभावना काे देखते हुए, एसईसी ने चुनाव प्राेसेस के दाैरान निगरानी काे मजबूत करने के लिए तीन एडिशनल कलेक्टराें काे असिस्टेंट ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया है. महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयाेग ने राज्य भर के 28 मनपाओं में हाेने वाले चुनावाें के लिए वरिष्ठ आईएएस (आईएएस) अधिकारियाें काे विशेष पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है. इन नियुक्तियाें का मुख्य उद्देश्य पूरी चुनावी प्रक्रिया काे निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. ठाणे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में पूर्व कलेक्टर और एमआईडीसी के सीईओ पी वेलारासु काे जिम्मेदारी साैंपी गई है.कल्याण-डाेंबिवली के लिए मंताडा राजा दयानिधि और मीरा-भायंदर के लिए अमित सैनी पर्यवेक्षक हाेंगे. संवेदनशील क्षेत्राें जैसे नवी मुंबई में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा काे देखते हुए भाऊसाहेब डांगडे और वसई-विरार के लिए प्रदीप पी की नियुक्ति की गई है.