सावधान ! बार-बार पेट दर्द हाेने पर काेई बड़ी बीमारी हाे सकती है

    01-Jan-2026
Total Views |
 
 

Health 
हालांकि हल्का ुल्का पेट दर्द गुनगुना पानी पीकर ठीक किया जा सकता है लेकिन बार-बार पेट दर्द हाेने पर काेई बड़ी बीमारी भी हाे सकती है. ऐसे में आपकाे कभी खुद से घरेलू उपचार नहीं करना चाहिए बल्कि तुरंत डाॅक्टर से मिलना चाहिए. आइए पेट दर्द के कारणाें काे जाने.पेट में ऊपर की तरफ दर्द सामान्यतः गैस्ट्राइटिस, लीवर में खराबी, आमाशय में छेद हाेने हाेने के कारण हाेता है. पित्त की थैली में पथरी हाेने पर आमताैर पर पेट के दाएं तरफ दर्द हाेता है. पेट के बीचाेबीच दर्द का कारण अकसर पैन्क्रियाज की खराबी हाेता है. पेट के निचले भाग में दर्द एपेन्डिसाइटिस, मूत्राशय में पथरी या संक्रमण के कारण हाेता है, लेकिन महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द के कई कारण हाे सकतेहैं जैसे गर्भाशय में किसी तरह की खराबी, ाइब्रायड, एंड्रीयाेमेट्रीयाेसिस, माहवारी या काेई अन्य बीमारी.
 
पेट के एक तरफ दर्द का कारण गुर्दे में पथरी या गुर्दे की अन्य काेई बीमारी हाे सकती है. एसीडिटी या अल्सर की शिकायत हाेने पर पेट के बीचाेबीच अधिक दर्द हाेता है.यदि आंताें में सूजन हाेती है ताे लगभग पूरे पेट में ही दर्द हाेता है. इन बीमारियाें या दर्द के चलते यदि पेट दर्द का इलाज सही समय पर न करवाया जाए ताे यही बीमारियां स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या बन सकती हैं. पेट दर्द के लिए अल्ट्रासाउंड, एंडाेस्काेपी, एक्सरे, सीटी स्कैन और रक्त की जांच कराई जाती हैं जिससे सही समय पर सही इलाज दिया जा सकें.जरूरी नहीं कि दर्द इन्हीं बीमारियाें के कारण ही हाे कई बार ओवरईटिंग करने, गलत खान-पान या कब्ज हाेने के कारण भी हाे सकता है.