बिबवेवाड़ी, 9 जनवरी ( आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) गंगाधाम के पास स्थित K’S क्रिकेट एकेडमी में तीन दिवसीय एमएफसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन शुक्रवार (9 जनवरी) को संपन्न हुआ. इस शानदार समारोह में पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक संतोष ढोके और आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मुकेश चौधरी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच पर मदि पूना ‘र्चें ट्स चेंबर' के अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक सतीश और रितेश अग्रवाल, दलाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश शाह और वरिष्ठ व्यापारी वालचंदजी संचेती मौजूद रहे. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के 208 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में मदि पूना ‘र्चेंट्स चैंबर' के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुगले, पोपटलाल ओस्तवाल, राजेश फूलफगर सहित भुसार मार्केट के व्यापारी, दलाल भाई और सभी प्रायोजक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. संतोष ढोके ने व्यापारी क्रिकेट प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजक मुकेश गोयल, कमलेश गोयल, कुणाल ओस्तवाल, सुदर्शन भंडारी, धनेश शिंगवी और सचिन रायसोनी की जमकर प्रशंसा की. क्रिकेटर मुकेश चौधरी ने सभी व्यापारियों से खेल के माध्यम से अपनी फिटनेस (तंदुरुस्ती) पर ध्यान देने का आह्वान किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान MFCL कार्निवल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए भी विभिन्न स्पर्धाओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार, 11 जनवरी को खेला जाएगा.फाइनल मैच से पहले होने वाली ‘भव्य गंगा आरती' इस आयोजन का विशेष आकर्षण होगी.