बीएमसी चुनावाें के बैकग्राउंड में, महायुति ने 2026 के लिए अपना घाेषणा पत्रघाेषित किया. यह घाेषणा पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की माैजूदगी में जारी किया गया.अब कांग्रेस ने इसकी आलाेचना की है. उन्हें 2017 का बीजेपी का जाहिरनामा पढ़ना चाहिए.जब वे 4 साल तक सीधे एक एडमिनिस्ट्रेटर के ज़रिए सत्ता में थे, ताे उन्हाेंने क्या किया? यही सवाल सचिन सावंत ने उठाया है.सचिन सावंत ने ट्वीट किया, पिछले दाे महीने से हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम के बाद, महायुति ने कैंपेन खत्म हाेने से दाे दिन पहले अपना जाहिरनामा घाेषीत किया है.
मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनका ट्रैक रिकाॅर्ड अच्छा है. ताे उन्हें 2017 का बीजेपी का जाहिरनामा पढ़ने की ज़रुरत है. जब वे 4 साल तक सीधे एडमिनिस्ट्रेटर के ज़रिए सत्ता में थे, ताे उन्हाेंने क्या किया? यह हमारा सवाल है. हम आपकाे इनमें से कुछ वादे याद दिला रहे हैं.11 लाख घराें और छत्रपति शिवाजी महाराज और डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर के मेमाेरियल का क्या हुआ? हम जल्द ही बीजेपी की कुछ और खास बातें अनाउंस करेंगे, सावंत ने कहा.