पहली बार रविवार काे पेश हाेगा आम बजट

    13-Jan-2026
Total Views |
 

budget 
 
संसदीय इतिहास में पहली बार रविवार के दिन केंद्रीय बजट पेश हाेगा. वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट इस बार रविवार काे पेश किया जाएगा. लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने साेमवार काे औपचारिक घाेषणा करते हुए बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी काे संसद में बजट पेश करेंगी.आमताैर पर संसद की कार्यवाही सप्ताहांत पर नहीं हाेती है, ऐसे में रविवार के दिन बजट प्रस्तुत हाेना एक ऐतिहासिक क्षण हाेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कलिए यह बजट व्यक्तिगत ताैर पर भी एक बड़ी उपलब्धि हाेगा. यह उनका लगातार नाैवां बजट हाेगा. इसके साथ ही, वह देश के पूर्व वित्त मंत्री माेरारजी देसाई की ओर से स्थापित सर्वाधिक बजट पेश करने के रिकाॅर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी.पूर्व पीएम माेरारजी देसाई ने वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दाैरान कुल 10 बजट पेश किए थे, और निर्मला सीतारमण अब उस ऐतिहासिक आंकड़े से महज एक कदम दूर हैं.
 
पहले चरण में 28 जनवरी से शुरू हाेकर 13 फरवरी तक चलेगा. 13 फरवरी काे अवकाश के बाद सत्र स्थगित रहेगा और 9 मार्च काे दाेबारा शुरू हाेगा. इस अंतराल का उपयाेग संसदीय समितियाें द्वारा विभिन्न मंत्रालयाें की अनुदान मांगाें और बजट प्रस्तावाें की जांच के लिए किया जाएगा. दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू हाेकर 2 अप्रैल तक चलने की उम्मीद है. 1 फरवरी काे सरकार की ओर से आधिकारिक ताैर पर बजट के दिन के रूप में नामित किया गया है. रविवार काे बजट पेश करने का निर्णय और निर्मला सीतारमण का 9वां बजट, आगामी सत्र काे राजनीतिक और आर्थिक दाेनाें ही लिहाज से महत्वपूर्ण बनाता है. बाजार और उद्याेग जगत की नजरें अब इस बात पर टिकी हाेंगी कि मरविवारफ काे पेश हाेने वाला यह बजट अर्थव्यवस्था के लिए क्या नया लेकर आता है.