भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड काे 4 विकेट से हरा दिया है.वडाेदरा में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 300 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने लड़खड़ाते हुए 49 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हुए जीत प्राप्त की. विराट काेहली ने 93 रनाें की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. यह भारत की साल 2026 में सबसे पहली जीत है.301 रनाें के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. जब टीम इंडिया का स्काेर 39 रन था, तभी राेहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हाे गए.शुभमन गिल ने सधे और धीमे अंदाज में अर्धशतक लगाया और 56 रनाें का याेगदान दिया.न्यूजीलैंड ने खूब जाेर लगाया एक समय भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए थे. इस समय भारतीय टीम काे 66 गेंद में 67 रन बनाने थे और विराट काेहली के रहते टीम इंडिया की जीत आसान लग रही थी. टीम इंडिया 234 रन बना चुकी थी, तब विराट काेहली 93 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल शुरुआत में गेंद काे कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे, इस कारण जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था, दूसरी ओर लगातार विकेट भी गिरते जा रहे थे.हर्षित राणा ने 23 गेंद में 29 रनाें की पारी खेल, ना केवल राहुल पर से दबाव हटाया बल्कि भारतीय टीम काे जीत दर्ज करने की दाैड़ में भी बनाए रखा. मगर अंत में केएल राहुल ने 2 चाैके और एक छक्का लगाते हुए भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की.राेहित शर्मा भी अच्छी फाॅर्म में हैं, लेकिन साल 2026 की शुरुआत उनके लिए यादगार नहीं रही. वाे न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हाे गए.मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज काे मिस करने के बाद वापसी कर रहे कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जरूर लगाया. गिल ने 71 गेंद में 56 रनाें की सधी हुई पारी खेली.इस पारी में उन्हाेंने 3 चाैके और 2 छक्के लगाए.