गुजरात के साेमनाथ मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री माेदी ने कांग्रेस पर हमला बाेला

    13-Jan-2026
Total Views |
 

Gj 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने गुजरात में साेमनाथ स्वाभिमान पर्व पर रविवार काे कांग्रेस पर हमला बाेलते हुए कहा कि नफरत, अत्याचार और आतंक का असली क्रूर इतिहास छिपाया गया. माेदी ने कहा कि साेमनाथ मंदिर एक बार नहीं, बार-बार ताेड़ा गया. अगर साेमनाथ पर आक्रमण केवल आर्थिक लूट के लिए हुए हाेते, ताे हजार साल पूर्व, पहली बड़ी लूट के बाद रुक गए हाेते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हाेंने कहा कि साेमनाथ में विराजमान महादेव, उनका एक नाम मृत्युंजय भी है. मृत्युंजय, जिसने मृत्यु काे जीत लिया हाे. जाे स्वयं काल-स्वरूप है. हम ताे वाे लाेग हैं जाे जीव में भी शिव काे देखते हैं! उनसे हमारी आस्था काे काेई कैसे डिगा सकता था.