हिमाचल में भीषण आग: 8 साल की बच्ची मृत

    13-Jan-2026
Total Views |
 
 

HP 
हिमाचल प्रदेश के साेलन जिले के अर्की बाजार में रविवार आधी रात भीषण आग भड़की. इस हादसे में आठ साल के एक बच्ची की जिंदा जलकर माैत हाे गई. एसडीएम निशांत ताेमर ने बताया कि कुछ के क्षत-विक्षत हालत में शरीर के अंग जैसे हाथ-टांगे इत्यादि मिल रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि 10 के करीब लाेगाें के लापता हाेने की सूचना है. इनमें 5 महिलाएं व बच्चे भी शामिल है. प्रशासन ने लापता लाेगाें की तलाश में सुबह से ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया पर समाचार लिखे जाने तक जानकारी नहीं आई. घटनास्थल पर जेसीबी से मलबा निकाला जा रहा है. एसडीआरएफ पुलिस और हाेमगार्ड जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे है. प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार, आग रविवार रात करीब ढाई बजे बाजार में एक रिहायशी दाे मंजिला मकान से भड़की. इसकी निचली मंजिल में दुकानें और ऊपर वाली मंजिल में नेपाल और बिहार की लेबर रहती थी. कुछ ही देर में आग ने आसपास की दुकानाें और अन्य भवनाें काे अपनी चपेट में ले लिया.इस दाैरान एक के बाद एक कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई. इससे हालात और भी भयावह हाे गए.
 
सिलेंडराें के धमाकाें की आवाज से पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें माैके पर पहुंचीं और कई घंटाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक आठ से 10 मकान जलकर राख हाे गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी माैके पर पहुंचे. उन्हाेंने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे भड़की. फिलहाल आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल पाया है. विधायक ने कहा कि जाे लाेग लापता बताए जा रहे हैं, उनकी तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है, ताकि लापता लाेगाें का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके. उन्हाेंने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफटीम काे राहत एवं बचाव कार्य के लिए माैके पर बुलाया गया है. उन्हाेंने बताया कि प्रभावित परिवाराें काे फाैरी राहत दे दी गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हाेने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा. माैके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है.