इसराे का 130 कराेड़ का ‘पीएसएलवी’ राॅकेट मिशन फेल !

    13-Jan-2026
Total Views |
 
 

Isro 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसराे’ का 130 कराेड़ रुपये का ‘पीएसएलवी’ राॅकेट मिशन फेल हाे जाने से वैज्ञानिकाें में मायूसी है.‘पीएसएलवी’ राॅकेट रास्ते में भटक जाने और नए साल की पहली ही लांचिंग असफल हाेने से इसराें काे बड़ा झटका लगा है. वैज्ञानिकाें में चिंता का माहाैल व्याप्त है.पता चला है कि तकनीकि गड़बड़ी से तीसरस्टेज में खराबी आयी थी. बता दें कि 12 जनवरी यानि साेमवार काे श्री हरिकाेटा से लांचिंग हुई थी. भारत के 7 तथा विदेशाें के 8 सेटेलाइट लेकर रवाना हुआ था.इस माैके पर इसराे प्रमुख डाॅ. वी.नारायणन ने कहा- 64 बड़े मिशनाें में सिर्फ चार बार असफलता मिली. हम हर एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं. इसराे ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएसएलवीसी-62 मिशन में पीएस3 स्टेज के आखिर में एक गड़बड़ी हुई. इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले इसराे प्रमुख डाॅ.वी. नारायणन ने कहा कि हमने पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 मिशन के प्रक्षेपण का प्रयास किया. पीएसएलवी राॅकेट चार चरणाें का हाेता है. तीसरे चरण की समाप्ति से ठीक पहले तक सबकुछ सामान्य रहा. इसके बाद कुछ परेशानी देखी गई. इसराे ने एक्स पर पाेस्ट कर कहा है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है.