लाडली बहनाें काे बेस्ट टिकट में 50% छूट

    13-Jan-2026
Total Views |
 

ladl
महायुति ने रविवार काे बीएमसी के लिए एक वादे का ऐलान किया. इस माैके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के बड़े नेता माैजूद थे.भराेसा दिलाया गया कि मुंबई में मराठी लाेगाें और यहां के मिल मजदूराें के लिए एक पक्का घर बनाया जाएगा.यह भी भराेसा दिलाया गया है कि महायुति के वादे में लाडली बहनाें काे बेस्ट बस टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.प्रेस काॅन्फ्रेंस में बाेलते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मुंबई में मराठी लाेगाें और मराठी भाषा के हिताें की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देना हमारी ज़िम्मेदारी और हमारा वादा है. साथ ही, जाे मराठी लाेग मुंबई से बाहर चले गए हैं, उनके लिए काैन ज़िम्मेदार है? मराठी लाेगाें काे मुंबई वापस लाना भी हमारी ज़िम्मेदारी है. शिंदे ने कहा, महायुति सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. हमने 20 हजार बिल्डिंग्स काे एनओसी देने का फैसला किया है और इसे अगले एक साल में लागू किया जाएगा. झुग्गी-मुक्त मुंबई शिवसेना प्रमुख का सपना था.
 
40 लाख लाेगाें काे घर देना. लेकिन पिछले कई सालाें में कुछ नहीं हुआ. यह वारिसाें की जिम्मेदारी थी.लेकिन अब हम इसे पूरा करने जा रहे हैं. एक अच्छी तरह से प्लान की गई मुंबई बनाना हमारी जिम्मेदारी है और हम इस वादे के जरिए ऐसा करने जा रहे हैं. हमने मिल मजदूराें काे सही घर देने का काम शुरू कर दिया है.एकनाथ शिंदे ने कहा, विपक्ष हमारी बुराई करता हकि मुंबई काे महाराष्ट्र से अलग कर दिया जाएगा. लेकिन प्रधानमंत्री माेदी ने मुंबई काे बहुत अहमियत दी है. हम मुंबई काे फिनटेक सिटी बनाने के लिए पक्के इरादे वाले हैं. इघउ में एक इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर और एक स्टार्टअप हब बनाया जाएगा.यह हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष है और हम बीएमसी के ज़रिए कई काम करेंगे. हमारा इरादा हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे मेडिकल यूनिवर्सिटी काे बीएमसी के अस्पतालाें से जाेड़ने का है.