पीएनजी द्वारा ‘चेन एंड बैंगल्स महोत्सव' से नव वर्ष का स्वागत
सोने की चेन के साथ सोने और हीरे की चूड़ियों की आकर्षक रेंज; मेकिंग चार्ज पर भारी छूट
13-Jan-2026
Total Views |
लक्ष्मी रोड, 12 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पीएनजी ज्वेलर्स का बहुप्रतीक्षित चेन एंड बैंगल्स महोत्सव 5 जनवरी 2026 से देश भर के सभी पीएनजी ज्वेलर्स शोरूम में शुरू हो गया है. महीने भर चलने वाला यह महोत्सव ग्राहकों को दैनिक उपयोग के साथ-साथ त्योहारों और विशेष अवसरों के लिए उपयुक्त दो प्रकार के आभूषण उपलब्ध कराता है. इस महोत्सव में रोजाना पहनने वाले गहने, उपहार देने के लिए या खास मौकों के लिए बेहतरीन गुणवत्ता वाली सोने की चेन, आकर्षक चूड़ियां और अत्यंत सुंदर हीरे की चूड़ियों का संग्रह शामिल है. इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उत्कृष्ट कारीगरी और लंबे समय तक चलने वाले डिजाइनों के आभूषण उपलब्ध कराना है. बताया गया कि सोने की चेन और चूड़ियों पर मेकिंग चार्ज पर 515 प्रति ग्राम की सीधी छूट दी जाएगी. साथ ही हीरे की चूड़ियों के मेकिंग चार्ज पर सीधे 50% की छूट मिलेगी. यह ऑफर 5 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सभी शोरूम में वैध रहेगा. पीएनजी ज्वेलर्स ने अपने सभी ग्राहकों को इस उत्सव के माध्यम से नए साल की शुरुआत परंपरा, शैली और सुंदर आभूषणों की खरीदारी के आनंद के साथ करने के लिए आमंत्रित किया है.
वेिशास व निरंतरता का प्रतीक इस पहल के बारे में बात करते हुए, पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ गाडगिल ने कहा, भारतीय विवाह संस्कृति में चेन और चूड़ियों का विशेष स्थान है. ये आभूषण विरासत के रूप में अगली पीढ़ी को सौंपे जाते हैं और इन्हें वेिशास व निरंतरता का प्रतीक माना जाता है. पीएनजी ज्वेलर्स में निहित मूल्य, विविधता और उत्कृष्ट कारीगरी के संगम को दर्शाने की हमारी प्रतिबद्धता इस महोत्सव के माध्यम से दिखाई देती है.