प. रेलवे रुट पर आज और कल 240 लाेकल ट्रेनें रद्द

    13-Jan-2026
Total Views |
 

rail 
 
शनिवार और रविवार काे मेगा ब्लाॅक में बिताने के बाद, मुंबईकराें का हफ्ता एक बार फिर लाेकल ट्रेनाें की देरी से शुरू हाेगा. पश्चिम रेलवे की छठी लाइन पर दिसंबर से काम चल रहा है, और तब से इस लाइन पर कई लाेकल ट्रेनें हर दिन रद्द या लेट चल रही हैं. अब, 12 और 13 जनवरी यानी साेमवार और मंगलवार काे पश्चिम रेलवे की 240 लाेकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. इसलिए, पश्चिम रेलवे ने यात्रियाें से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले शेड्यूल चेक कर लें. पश्चिम रेलवे ने छठी रेलवे लाइन के कंस्ट्रक्शन के सिलसिले में कांदिवली-बाेरीवली सेक्शन में एक बड़े ब्लाॅक की घाेषणा की थी.माैजूदा 30-दिन का ब्लाॅक 20/21 दिसंबर की दरमियानी रात काे शुरू हुआ और 18 जनवरी तक चलेगा.इस ब्लाॅक के तहत, अगले हफ्ते साेमवार और मंगलवार काे भी बड़ी संख्या में लाेकल रद्द रहेंगी, रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार काे यह जानकारी दी.