अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियाेगिता में देसाई काॅलेज दूसरे नंबर पर रहा

    13-Jan-2026
Total Views |
 
 

sports 
 
देसाई काॅलेज ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए नवराेसजी वाडिया और वीआईआईटी जैसे मजबूत टीमाें के साथ सफल मुकाबला कर उन्हें पीछे छाेड़ा. साथ ही फाइनल मुकाबले में फर्ग्युसन काॅलेज काे भी कड़ी टक्कर देकर अपनी छाप छाेड़ी.प्रतियाेगिता के समापन अवसर पर बाेलते हुए देसाई काॅलेज के प्रशासनिक अधिकारी संदीप देशपांडे ने अपनी टीम की वशेष प्रशंसा की. उन्हाेंने कहा कि फर्ग्युसन या अन्य काॅलेजाें जैसी पंचतारांकित सुविधाएं और मैदान उपलब्ध न हाेने के बावजूद देसाई काॅलेज टीम द्वारा प्राप्त किया गया यह सफलता किसी भी पहले स्थान से बढ़कर है. साथ ही उन्हाेंने यह भी कहा कि इस सफलता काे प्राप्त करते समय शिक्षकेतर कर्मचारियाें ने काॅलेज की अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य निभाने में काेई भी कमी नहीं छाेड़ी, जाे अत्यंत सराहनीय है.प्राचार्य डाॅ. राजेंद्र गुरव की ओर से शिक्षकेतर कर्मचारियाें का विशेष अभिनंदन और प्रशंसा की गई.