राज्य में 9 साल के बाद मनपा चुनाव हाे रहे है इसलिए सभी पार्टियाें ने अपना जाेर लगा दिया है. चुनाव आयाेग की तरफ से बीएमसी सहीत 29 मनपाओं की मतदान की तैयारियां पूरी हाे चुकी है.हर बूथ पर आयाेग की कड़ी नजर रहेगी. वाेटराें काे लुभाने का काम सभी पार्टियाें की तरफ से हाे रहा है. आज यानी मंगलवार काे प्रचार का आखिरी दिन है.राज्य के लगभग हर शहर में सभी बड़े नेताओं की रैली, राेड शाे का आयाेजन किया गया. इस साल 68 नगरसेवक निर्विराेध चुने जाने का मुद्दा भी गर्माया था.इसके बाद अदालत ने भी इसमें दखल देकर इन नगरसेवकाें की निवड पर राेक लगा दी है.19 साल बाद उध्दव और राज ठाकरे एकसाथ उतरने से चुनाव और भी दिलचस्प हाे गया है.
महाविकास आघाड़ी और महायुति में जाेरदावार-पलटवार देखने काे मिला.दुसरी ओर शरद पवार और अजित पवार भी एकसाथ आए है. चुनाव प्रचार के दरम्यान कई जगहाें पर खून-खराबा, पथराव, मारपीट जैसी घटनाएं भी हुई है. मतदाताओं काे लुभाने के लिए कई उम्मीदवार और पार्टियाें की ओर से ऑनलाइन लक्ष्मीदर्शन कराया गया है.महायुति में सभी अलबेल न हाेने से कई जगहाें पर बीजेपी, शिंदे गुट और अजित पवार की पार्टी भी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है.