नांदे, 13 जनवरी (आ. प्र.) महाराष्ट्र सरकार की संस्था एमआईटीआर द्वारा संचालित प्रतिष्ठित उच्च प्रदर्शन खेल विकास कार्यक्रम ‘महादेव प्रोजेक्ट' के लिए नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के छात्र सिद्धार्थ दुबे का चयन किया गया है. इस विशेष कार्यक्रम के लिए पूरे महाराष्ट्र से केवल 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. सिद्धार्थ की इस उपलब्धि पर ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपाणी और प्रधानाचार्या संगीता राउत ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सिद्धार्थ की इस सफलता का श्रेय उनके प्रशिक्षक अमेय कलाटे और पार्थ साइकिया द्वारा दिए गए उत्कृष्ट प्रशिक्षण को भी दिया गया है. बताया गया कि सिद्धार्थ की यह सफलता उनके समर्पण, अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का परिणाम है. ‘महादेव प्रोजेक्ट' एक संरचित पहल है जिसका उद्देश्य वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धतियों, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सर्वांगीण खिलाड़ी विकास के माध्यम से उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें तराशना है.