सूर्यदत्त में स्वामी विवेकानंद एवं राजमाता जिजाऊ जयंती संपन्न

डॉ. दत्ता कोहिनकर को ‌‘स्वामी विवेकानंद पुरस्कार" प्रदान; चरित्रवान, समाजोन्मुख जीवन का संदेश दिया

    14-Jan-2026
Total Views |
ngng 
 
बावधन, 13 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स में स्वामी विवेकानंद जयंती तथा राष्ट्रमाता राजमाता जिजाऊ जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायी एवं गौरवपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष समारोह में शिक्षा, समाजसेवा एवं राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. दत्ता कोहिनकर को प्रतिष्ठित ‌‘स्वामी विवेकानंद पुरस्कार-2026' से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं से चरित्रवान, आत्मवेिशासी एवं समाजोन्मुख जीवन जीने का संदेश दिया. कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्षा सौ. सुषमा चोरडिया, महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. डॉ. दत्ता कोहिनकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मवेिशास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का मंत्र दिया, जबकि राजमाता जिजाऊ ने शिवाजी महाराज जैसे आदर्श नेतृत्व का निर्माण किया. यदि इन विचारों को अपनाया जाए तो एक सक्षम एवं सशक्त भारत का निर्माण संभव है. सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने अपने संबोधन में मूल्याधारित एवं संस्कारयुक्त शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, स्वामी विवेकानंद और राजमाता जिजाऊ केवल इतिहास की महान हस्तियां नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक चेतना, नैतिकता और राष्ट्रप्रेम को भी विकसित करना चाहिए, यही सूर्यदत्त संस्था का प्रमुख उद्देश्य है.