बीजेपी ने बिना चर्चा किए इवीएम से पाडू मशीन जाेड़ी

    15-Jan-2026
Total Views |
 
 
 
 

BJP 
एनसीपी विधायक राेहित पवार ने ईवीएम से पाडू मशीन (PADU अर्थात प्रिटिंग ऑ्निसलरी डिस्प्ले यूनिट) के संबंध पर संदेह जताया है. इस मामले में उन्हाेंने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के रुख का समर्थन किया है. ठाकरे बंधुओं द्वारा उठाया गया मुद्दा लाेकतंत्र के लिए बेहद चाैंकाने वाला और खतरनाक है. उन्हाेंने कहा है कि भाजपा काे अब लाेकतंत्र की छवि पर माला चढ़ाकर यह घाेषणा कर देनी चाहिए कि इस चुनाव में उसके सभी उम्मीदवार निर्वाचित हाे गए हैं.एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज नगर निगम चुनावाें में ईवीएम मशीन से पाडू मशीन काे जाेड़े जाने पर संदेह व्यक्त किया. उन्हाेंने कहा कि राज्य चुनाव आयाेग ने किसी भी राजनीतिक दल काे विश्वास में लिए बिना ईवीएम से इस मशीन काे जाेड़ने का फैसला किया. उन्हाेंने किसी काे भी यह नहीं बताया कि यह मशीन कैसी दिखती है. इसलिए, यह सब संदिग्ध है. राेहित पवार ने उनके रुख का जाेरदार समर्थन किया और आराेप लगाया कि माैजूदा चुनाव महज एक दिखावा हैं.