मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार काे फिर कहा कि बीएमसी में महायुति की जीत पक्की है. बीएमसी चुनावाें के नतीजाें के बाद यह बात सामने आएगी कि महाराष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के साथ खड़ा है. उन्हाेंने कहा कि खास ताैर पर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, महायुति यहां राज करेगी और माेदी के नेतृत्व में यह जीत साफ कर देगी कि महाराष्ट्र किसके साथ है. बीएमसी समेत राज्य की 29 मनपा के लिए कल यानी गुरुवार काे वाेटिंग हाेगी.इससे पहले, बुधवार काे एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे बंधुओं की कड़ी आलाेचना की.उन्हाेंने कहा, विपक्ष (ठाकरे बंधुओं) ने चुनाव काे मराठी बनाम बिगरमराठी बनाने की बहुत काेशिश की.
लेकिन मराठी लाेग इतने छाेटे नहीं हैं. महाराष्ट्र में हमारी एक क्षेत्रीय पहचान है. मराठी हमारी भाषा है. हमें उस भाषा पर गर्व है.उस भाषा का विकास हाेना चाहिए और भलाई सुनिश्चित हाेनी चाहिए. महाराष्ट्र में मराठी लाेग सुरक्षित हाेने चाहिए. उनका विकास हाेना चाहिए.इस पर काेई मतभेद नहीं हाेना चाहिए. लेकिन एक मराठी व्यक्ति का विकास क्या है? पिछले 25 सालाें में मराठी लाेगाें के लिए मुंबई से भागने का समय आ गया था और आपने वहां सिर्फ बेइज्जती की, यह मराठी लाेगाें का विकास नहीं है.