कराेड़ाें की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

    15-Jan-2026
Total Views |
 
 

cyber 
 
साइबर थाना की पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा याेजना, पर्सनल, महिला समूह काे सस्ते दराें पर लाेन दिलाने, लघु उद्याेग में प्राेजेक्ट पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय साइबर अपराधी काे बरदह थाना क्षेत्र के जिवली से गिरफ्तार किया है. आराेपियाें की पहचान प्रवीन गाैड़ निवासी गाेछरन, थाना बांसगांव जिला गाेरखपुर के रूप में हुई है.अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आराेपियाें के पास से ठगी में प्रयाेग हाेने वाले पंजाब के पांच सिम कार्ड, तीन स्मार्ट फाेन, एक की-पैड वाला माेबाइल फाेन बरामद हुआ है.
 
चिराग जैन ने बताया कि आराेपी प्रवीन लाेगाें काे झांसे में लेने के लिए अलग-अलग नाम से सस्ते ब्याज दर पर लाेन दिलाने के लिए अखबार में विज्ञापन भी प्रकाशित कराता था. विज्ञापन में यह भी लिखवाता था कि ठगाें व धाेखेबाजाें से रहें सावधान. प्रकाशित विज्ञापन में अलग-अलग राज्याें का नंबर देता था.संपर्क करने पर आराेपित प्राेसेसिंग फीस, फाइल चार्ज व ऑफिस खर्च के नाम पर लाेगाें से फर्जी खाताें में रुपये मंगाता था.एएसपी ग्रामीण ने बताया कि आराेपित प्रवीन गुजरात के रहने वाले संजय पटेल से ही अकेले 50 लाख रुपये की ठगी की घटना काे अंजाम दिया है.एएसपी ने बताया कि प्रवीन दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा के लाेगाें काे अपना शिकार बनाता था.