विमेंस प्रीमियर लीग के चाैथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स काे बेहद राेमांचक मैच में 4 रनाें से हरा दिया. यह गुजरात की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत रही, इससे पहले उन्हाेंने यूपी वारियर्स काे मात दी थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स काे लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जहां दिल्ली की टीम 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 205/5 तक ही पहुंच सकी. दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 209 रन का बड़ा स्काेर खड़ा किया. गुजरात के लिए साेफी डिवाइन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदाें में 95 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चाैके और 8 छक्के शामिल रहे. डिवाइन की स्ट्राइक रेट 226 से ज्यादा रही. वह सिर्फ 5 रन से विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला शतक लगाने से चूक गईं. इससे पहले भी वह विमेंस प्रीमियर लीग में 99 रन पर आउट हाे चुकी हैं.
कप्तान एशले गार्डनर ने 49 रन का अहम याेगदान दिया. बेथ मूनी और डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की शानदार साझेदारी भी देखने काे मिली.डिवाइन ने दिल्ली की स्पिनर स्नेह राणा के एक ओवर में 32 रन जड़ दिए, जाे विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया.उन्हाेंने इस ओवर में लगातार 6 और चाैके लगाए.इससे पहले यह रिकाॅर्ड 28 रन का था.दिल्ली कैपिटल्स की हार के बावजूद नंदनी शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्हाेंने हैट्रिक लेते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके. वह डब्ल्युपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाली चाैथी गेंदबाज बनीं. नंदनी अब डब्ल्युपीएल में 5 विकेट हाॅल लेने वाली सातवीं गेंदबाज भी बन गई हैं. यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका पहला 5 विकेट हाॅल है. 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की. लिजेल ली ने 54 गेंदाें में 86 रन बनाए. यह उनका डब्ल्युपीएल का पहला अर्धशतक रहा.