साेना डेढ लाख रू. ताेला व चांदी 2.87 लाख रू. किलाे पर पहुंची

    15-Jan-2026
Total Views |
 

gold 
 
मकर संक्रांति के दिन बुधवार काे साेना डेढ लाख रुपये ताेला तथा चांदी 2.87 लाख रुपये प्रति किलाे पर पहुंचने से काराेबारियाें में उत्साह देखा गया. वहीं अब तक के सारे रिकाॅर्ड ताेड़ दिए हैं. सूत्राें के अनुसार साेना 2 लाख के पार जा सकता है. वहीं ज्वेलरी क्षेत्र के विशेषज्ञाें ने दाेनाें धातुओं काे सुरक्षित निवेश बताया. वहीं दूसरी ओर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बिगड़ते हालात और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते कीमती धातुओं के दाम आसमान छू रहे हैं.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास 1 किलाे चांदी की कीमत 2,87,515 रुपये दर्ज किया गया है. इसमें 12,328 रुपये प्रति किलाे की तेजी है.
 
चांदी ने अब 2025 में साेना 75% और चांदी 167% महंगी हुई पिछले साल यानी 2025 में साेने की कीमत 57,033 रुपए (75%) बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 काे 10 ग्राम 24 कैरेट साेना 76,162 रुपए का था, जाे 31 दिसंबर 2025 काे 1,33,195 रुपए हाे गया. चांदी का भाव भी इस दाैरान 1,44,403 रुपए (167%) बढ़ा. 31 दिसंबर 2024 काे एक किलाे चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जाे इस साल के आखिरी दिन 2,30,420 रुपए प्रति किलाे हाे गई. रूस-यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से निवेशक साेने काे सबसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं.इस तेजी का प्रमुख कारण यह भी है कि चीन जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में साेना भर रहे हैं. ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए दाम ऊपर जा रहे हैं.