लाडकी बहनाें के अकाउंट में 1500 रुपए जमा ; संक्रांति से पहले राहत मिली

    15-Jan-2026
Total Views |
 
 

ladli 
राज्य की लाडली बहनाें काे संक्रांति के माैके पर बड़ी राहत मिली है और इस महीने की 1500 रुपये की किस्त मंगलवार काे उनके बैंक अकाउंट में जमा हाे गई. इस स्कीम का फायदा असल में मिलना शुरू हाे गया है क्याेंकि कई महिलाओं काे सुबह से ही उनके माेबाइल फाेन पर बैंक मैसेज आने लगे हैं.राज्य में अभी मनपा चुनाव चल रहे हैं और आचार संहिता लागू है, ऐसे में चुनाव आयाेग ने रेगुलर फायदे देने की इजाज़त दी है, जिससे रास्ता आसान हाे गया है. हालांकि, इस फैसले काे राजनीतिक और प्रशासनिक अहमियत मिल गई है क्याेंकि आयाेग ने एकमुश्त 3,000 रुपये देने की बाताें पर साफ राेक लगा दी है.मनपा चुनावाें के बैकग्राउंड में आचार संहिता लागू है.इस दाैरान वाेटराें काे लुभाने वाली काेई भी नई स्कीम, नए लाभार्थी या घाेषणा करने पर राेक है.
 
इसी वजह से राज्य चुनाव आयाेग ने लाडली बहन स्कीम के तहत जनवरी का फायदा एडवांस में देने से साफ मना कर दिया. हालांकि, आयाेग ने पहले से चल रहे और रेगुलर फायदे देने की इजाज़त दी. इसलिए, दिसंबर की 1500 रुपये की किस्त मंगलवार से लाडली बहनाें के बैंक अकाउंट में जमा हाेनी शुरू हाे गई है.इस बीच, मकर संक्रांति के माैके पर साेशल मीडिया पर ऐसी खबरें और पाेस्ट आने से काफी कन्फ्यूजन हाे गया कि दिसंबर और जनवरी महीने के मिलाकर 3000 रुपये 14 जनवरी से पहले लाडली बहनाें के अकाउंट में जमा हाे जाएंगे. इन दावाें के आधार पर, राज्य चुनाव आयाेग में कई शिकायतें दर्ज की गईं. कुछ राजनीतिक पार्टियाें और नागरिकाें ने सवाल उठाया कि क्या यह आचारसंहिता का उल्लंघन है.