मुंबई ने गुजरात काे 7 विकेट से हरा दिया. मंगलवार काे नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया.उनके लिए कप्तान हरमनप्रीत काैर ने सर्वाधिक 71 रनाें की पारी खेली.डब्ल्यूपीएल में यह मुंबई द्वारा चेज किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले मुंबई ने दिल्ली में गुजरात के ही खिलाफ 191 रन बनाए थे. इस मामले में शीर्ष पर आरसीबी है जिसने गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में 202 रन बनाए थे.मुंबई टीम काे पहले ही ओवर में बेथ मूनी का कैच छूटने का फायदा मिला और उन्हाेंने 33 रन की पारी खेली.
कनिका आहूजा ने सिर्फ 9 गेंदाें में 35 रन बनाकर तेजी से रन बटाेरे, जबकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने 20 रन जाेड़े.मध्य ओवराें में मुंबई की गेंदबाजी के सामने गुजरात करफ्तार थाेड़ी थमी और आयुषी साेनी की 14 गेंदाें में 11 रन की पारी ने दबाव बढ़ाया. हालांकि, अंत में जाॅर्जिया वेयरहम (नाबाद 43) और भारती फुलमाली (नाबाद 36) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम काे मजबूत स्काेर तक पहुंचाया. फुलमाली ने 15 गेंदाें में 3 छक्के और 3 चाैके लगाए और आखिरी 3 ओवराें में 49 रन जाेड़कगुजरात काे बड़े स्काेर तक पहुंचाया.192 रनाें के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और पाॅवर प्ले में दाेनाें सलामी बल्लेबाज आउट हाे गए, जिससे स्काेर 37/2 हाे गया.
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत काैर ने पारी संभाली और अमनजाेत काैर के साथ मिलकर मैच का रुख पलट दिया. हरमनप्रीत ने सिर्फ 33 गेंदाें में अर्धशतक पूरा किया, जाे डब्ल्यूपीएल में उनका 10वां अर्धशतक था. इसी दाैरान उन्हाेंने टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे कर डब्ल्यूपीएल इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकाॅर्ड भी बनाया. अमनजाेत ने 26 गेंदाें में 40 रन की तेज पारी खेली. उनके आउट हाेने के बाद हरमनप्रीत काे निकाेला कैरी का साथ मिला, जिन्हाेंने 22 गेंदाें में नाबाद 37 रन बनाए. हरमनप्रीत ने 43 गेंदाें में नाबाद 71 रन (7 चाैके, 2 छक्के) की मैच जिताऊ पारी खेली और कैरी के साथ 84 रन की अटूट साझेदारी कर मुंबई काे 4 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिलाई.यह डब्ल्यूपीएल इतिहास में मुंबई का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा.