पुणे, 14 जनवरी (आ. प्र.) आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स एंड सर्वेयर्स एसोसिएशन (एईएसए) की ओर से प्रतिष्ठित एईएसए जीवन गौरव पुरस्कार 2026 की घोषणा की गई है. इस वर्ष यह सम्मान वरिष्ठ वास्तुविशारद नचिकेत पटवर्धन और वरिष्ठ अभियंता दिवाकर निमकर को प्रदान किया जाएगा.वास्तुकला और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन योगदान, एईएसए संस्था में सक्रिय भूमिका तथा पुणे शहर के विकास में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. यह जीवन गौरव पुरस्कार वरिष्ठ अभियंता सुहास जंगले, वरिष्ठ वास्तुविशारद वी. वी. बडवे और वरिष्ठ अभियंता सी. ई. गोडसे के हाथों प्रदान किया जाएगा. सम्मान समारोह शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को सायं 6 बजे आयोजित किया जाएगा. सॉलिटेअर के सहयोग से यह कार्यक्रम पीवायसी हिंदू जिमखाना टेरेस, भांडारकर रोड पर संपन्न होगा. प्रवेश केवल आमंत्रितों के लिए रहेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ वास्तुविशारद संध्या शाह की पुस्तक नरी गांधी : द डिवाइन आर्किटेक्ट ऑफ ऑर्गेनिक फॉर्म के पहले खंड का प्रकाशन किया जाएगा तथा वरिष्ठ वास्तुविशारद मनीष बैंकर का विशेष व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी एईएसए के अध्यक्ष महेश बांगड ने दी.