नासिक के पूर्व महापाैर सहित 54 लाेगाें काे निकाला

    15-Jan-2026
Total Views |
 

Nashik 
 
नासिक मनपा चुनाव में सिर्फ दाे दिन बचे हैं, ऐसे में बीजेपी ने शहर की राजनीति में एक बड़ा कदम उठाया है जाे इतिहास में दर्ज हाेगा. बीजेपी ने पूर्व महापाैर समेत 54 पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं काे सीधे पार्टी से निकाल दिया है, जिन्हाेंने उम्मीदवारी न मिलने पर बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करके इंडिपेंडेंट या दूसरी पार्टियाें के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था.चुनाव से ठीक पहले की गई इस सख्त कार्रवाई से नासिक का राजनीतिक माहाैल और गरमा गया है, और बीजेपी ने साफ संदेश दिया है कि वह पार्टी डिसिप्लिन से काेई समझाैता नहीं करेगी.बीजेपी ने पार्टी विराेधी गतिविधियाें पर सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की है, जिसमें 20 पूर्व नगरसेवक शामिल हैं.
 
खास बात यह है कि नासिक के पूर्व महापाैर का नाम भी इस लिस्ट में हाेने से राजनीतिक गलियाराें में गरमागरम बहस छिड़ गई है. बीजेपी ने साफ किया है कि अधिकृत पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ सीधे चुनाव लड़ना, इंडिपेंडेंट या दूसरी पार्टियाें से कैंडिडेट लेना पार्टी डिसिप्लिन का गंभीर उल्लंघन है.नासिक बीजेपी के इतिहास में इसे सबसे बड़ा निकाला जाना माना जा रहा है, और कहा जा रहा है कि इससे बागी गुट काे बड़ा झटका लगा है.इस साल, बीजेपी ने नासिक मनपा में सत्ता पाने के लिए ‘शंभर प्लस’ का नारा दिया था. इसके लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर दूसरी पार्टियाें के असरदार नेताओं काे अपने साथ जाेड़ा. कई उम्मीदवाराें काे उम्मीदवारी का वादा किया गया था. 122 नगरसेवक पदाें के लिए 1,077 उम्मीदवाराें ने इंटरव्यू दिया था. लेकिन, असल में सिर्फ 122 उम्मीदवार ही उपलब्ध थे, इसलिए सभी काे माैका देना मुमकिन नहीं था.
 
इस बैकग्राउंड में, इस बात काे लेकर भी बहुत कन्फ्यूजन था कि महायुति हाेगी या नहीं, जिससे कई एक्टिविस्ट और नेताओं में बेचैनी बढ़ गई.आखिर में, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलायंस का ऐलान करने के बाद, बीजेपी ने नासिक में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. बीजेपी ने 118 उम्मीदवाराें की लिस्ट ताे घाेषित कर दी.कुछ कैंडिडेट्स के अर्ज रिजेक्ट हाे गए, जबकि कुछ काे आखिरी मिनट में कैंडिडेट नहीं मिला. इससे नाराजगी और बढ़ गई.बीजेपी के दूसरी पार्टियाें के 33 कैंडिडेट्स काे नाॅमिनेट करने से पुराने और वफादार वर्कर्स में नाराजगी फैल गई और बगावत की आग भड़क गई.