पुणे सहित 29 मनपाओं के लिए मतदान आज शासन-प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वाेट डाले जाएंगे. करीब 9 साल बाद मनपाओं की 2869 सीटाें के लिए मतदान हाेने जहा है.करीब 15,931 उम्मीदवाराें का भाग्य गुरुवार शाम काे ईवीएम में बंद हाे जाएगा.3 कराेड़ 48 लाख से ज्यादा मतदाता अपनी पसंद के नगरसेवक चुनेंगे. इसके बाद 16 जनवरी काे रिजल्ट घाेषित हाे जाएगा.महाराष्ट्र के महानगराें में नगर निकाय चुनावाें का बिगुल बज चुका है. कल यानी 15 जनवरी काे राज्य के सभी नगर निगमाें में मतदान हाेगा. यह चुनाव सिर्फ शहराें की सत्ता का फैसला नहीं करेगा, बल्कि 2029 के विधानसभा चुनावाें से पहले सभी बड़ी पार्टियाें के लिए सबसे बड़ा सेमीफाइनल माना जा रहा है.
राज्य में ्नया बीजेपी इतिहास रचेगी या उद्धव ठाकरे ढाई साल की सरकार गिराने का बदला लेंगे. यह ताे 16 जनवरी काे पता चलेगा. वहीं महायुति तथा आघाड़ी के बीच कांटे की ट्नकर हाेगी. दूसरी ओर फडणवीस के लिए यह निकाय चुनाव अग्नि परीक्षा की घड़ी हाेगी. वहीं उद्धव और राज ठाकरे बंधुओं के लिए यह चुनाव अस्तित्व की लड़ाई मानी जा रही है. वहीं दूसरी ओर अजित पवार की बात करें ताे उनके इस चुनाव में ‘पावर की परीक्षा’ की नजर से लाेग देख रहे हैं. रही कांग्रेस की बात ताे कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.सभी ने अपनी ताकत झाेंक दी है. अब ताे आज के वाेटिंग के बाद कल यानि 16 जनवरी काे दूध का दूध और पानी का पानी पता चल जाएगा कि काैन कितना दमदार था.
शिवसेना और एनसीपी के दाे-दाे खेमे अब एक-दूसरे के खिलाफ पूरी ताकत से मैदान में हैं. मुंबई की बीएमसी से लेकर पुणे, ठाणे, नागपुर तक हर तरफ जाेरदार चुनावी जंग छिड़ी हुई है. यह अब तक का सबसे बड़ा नगर निकाय चुनाव है, हर सीट पर औसतन 5-6 उम्मीदवार आमनेसामने हैं. सबकी नजरें सबसे ज्यादा मुंबई की ब्रिहन्मुंबई महानगरपालिका पर टिकी हैं. एशिया की सबसे अमीर नगर निगम कहलाने वाली बीएमसी का चुनाव इस बार खासा दिलचस्प है. इसके अलावा पुणे, ठाणे, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व औरंगाबाद) जैसे बड़े शहराें का भविष्य भी कल तय हाेगा. इन सभी शहराें में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी, यह देखना दिलचस्प हाेगा. 29 नगर निगमाें की 2,869 वार्ड सीटाें पर यह चुनाव लड़ा जाएगा.इतनी बड़ी संख्या में सीटें और उम्मीदवार एक साथ चुनाव में उतरना महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक है.