कांग्रेस नेता और लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आराेप लगाया कि देश के लाेकतांत्रिक ढांचे पर लगातार हमला हाे रहा है और लाेगाें की आवाज दबाने की काेशिश की जा रही है. उन्हाेंने कहा कि चुनाव आयाेग जैसे संवैधानिक संस्थानाें काे निशाना बनाया जा रहा है.तमिलनाडु के नीलगिरी में एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे राहुल गांधी ने छात्राें से बातचीत के दाैरान यह बातें कहीं.उन्हाेंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जाे लाेग माैजूदा विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उन्हें धमकाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक लाेकतांत्रिक देश है और लाेकतंत्र का मतलब है कि हर नागरिक की आवाज सुनी जाए. अगर लाेगाें की आवाज दबाई जाएगी, ताे लाेकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. इससे पहले राहुल ने ए्नस पर पाेस्ट कर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अभिनेता विजय (थलापति) की फिल्म जना नायकन की रिलीज पर राेक लगाने की आलाेचना की.