सऊदी अरब के सबसे बुजुर्ग 142 वर्ष के शख्स का निधन 40 बार हज किया था, 110 साल की उम्र में भी निकाह

    15-Jan-2026
Total Views |
 
 

SA 
 
सऊदी अरब के सबसे बुजुर्ग 142 वर्ष के शख्स का निधन हाेने से देश भर में शाेक की लहर है. राजधानी रियाद में शेख नासर ने अंतिम सांस ली. उन्हाेंने 40 बार हज किया था. बुजुर्ग शेख 110 साल की उम्र में भी निकाह किया था. सऊदी अरब में एक ऐतिहासिक युग का अंत हाे गया है. उनका जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे सऊदी समाज के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है, क्याेंकि वे एक सदी से भी अधिक के इतिहास के जीवित गवाह थे. सऊदी अरब के संस्थापक राजा अब्दुल अजीज से लेकर किंग सलमान तक, सभी शासकाें का दाैर देखने वाले गवाह और 40 बार हज यात्रा का अद्भुत रिकाॅर्ड शेख नासिर का जीवन सऊदी अरब के इतिहास की एक खुली किताब की तरह था. उनका धर्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण भी बेमिसाल था.
अपने जीवनकाल में उन्हाेंने 40 बार हज यात्रा पूरी की.