थाइलैंड में बुधवार काे तेज रफ्तार से चल रही पैसेंजर ट्रेन पर 65 फीट ऊंचाई से एक क्रेन गिर गई, जिसमें 31 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 80 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए. इसमें कई गंभीर रूप से जख्मी हाे गए हैं. इनमें ज्यादातर छात्र हैं. कई डिब्बे पटरी से उतरने से भारी अफरा-तफरी मच गई.खबराें के मुताबिक हादसे में मृतकाें की संख्या बढ़ सकती है. बता दें कि क्रेन का इस्तेमाल रेल ब्रिज के निर्माण में हाे रहा था. हादसे के समय ट्रेन में 195 लाेग सवार थे. अधिकारियाें के मुताबिक, इनमें ज्यादातर यात्री स्कूल के छात्र थे. दुर्घटना के समय ट्रेन लगभग 120 किमी/ घंटा की रफ्तार से चल रही थी.न्यूज वेबसाइट नेशन थाइलैंड के मुताबिक क्रेन गिरने के कारण ड्राइवर काे ब्रेक लगाने का माैका नहीं मिला.टक्कर के बाद क्रेन का मलबा काेच पर गिरा, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए. पटरी से उतरते ही डिब्बाें में आग लग गई. हादसे के कुछ मिनट बाद रेस्क्यू टीम माैके पर पहुंची.
बचाव दल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कई यात्री डिब्बाें में फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणाें की मदद से बाहर निकाला गया. अब तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं. प्रशासन और रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्रेन क्याें गिरी और सुरक्षा नियमाें का पालन हुआ या नहीं. स्थानीय लाेग और परिवार इस दुखद घटना से सदमे में हैं. घटनास्थल पर माैजूद स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्हाेंने एक तेज आवाज सुनी, जिसके बाद दाे विस्फाेट हुए. निवासी ने कहा- जब मैं यह देखने गया कि क्या हुआ है, ताे मैंने पाया कि क्रेन एक यात्री ट्रेन पर पड़ी हुई थी. क्रेन से निकला मेटल का टुकड़ा ट्रेन के बीचाें-बीच जाटकराया, जिससे वह दाे हिस्साें में कट गया. विभाग ने फेसबुक पाेस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचावकर्मी ट्रेन के अंदर फंसे लाेगाें की तलाश कर रहे हैं. दुर्घटना नाखाेन रत्चासिमा में हुई. वहां के विभाग ने मृतकाें की संख्या में वृद्धि की घाेषणा की है.परिवहन मंत्री फित ने बताया कि उन्हाेंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.