‌‘विश्व अनुभूति' में परंपरा, मूल्यों और सामुदायिकता का संगम

वेिशकर्मा ग्रुप द्वारा किया गया शानदार वार्षिक आयोजन : राष्ट्रीय स्तर के बेस्टसेलिंग लेखक अक्षत गुप्ता द्वारा मार्गदर्शन

    15-Jan-2026
Total Views |
gd ng 
शिवाजीनगर, 14 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

ओपन हार्ट्स क्लब की शुरुआत, यादों का नॉस्टैल्जिक सफर, अक्षत गुप्ता का प्रेरक व्याख्यान और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी के साथ ‌‘विश्व अनुभूति-2026' का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. विश्वकर्मा द्वारा आयोजित इस महोत्सव के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक और मद हिडन हिंदूफ ट्रायलॉजी के रचयिता अक्षत गुप्ता थे. अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे इस उपक्रम का आयोजन ‌‘वेिशकर्मा ग्रुप ऑफ स्कूल्स' की चेयरपर्सन डॉ. तृप्ति अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया. लगभग 2,000 से अधिक सदस्यों वाले वेिशकर्मा परिवार के इस वार्षिक मिलन समारोह में मुख्य भाषण, लक्ष्य निर्धारण सत्र और सम्मान समारोह आयोजित किए गए. कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण क्षण ‌‘ओपन हार्ट्स क्लब' की शुरुआत थी. डॉ. तृप्ति अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू की गई यह पहल सामाजिक और भावनात्मक कल्याण के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा को नॉर्मलाइज करना और छात्रों को धैर्य व सहानुभूति के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाना है. विश्वकर्मा गु्रप के अध्यक्ष डॉ. भरत अग्रवाल ने छात्रों की सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए मजेन-जीफ की आकांक्षाओं को समझने और दैनिक कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया. भारतीय महाकाव्यों पर नया दृष्टिकोण मुख्य भाषण में अक्षत गुप्ता ने पौराणिक कथाओं और लेखन के अपने सफर को साझा किया. उन्होंने भारतीय महाकाव्यों पर एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए कहा कि, हिंदू कथाएं केवल कहानियां नहीं हैं, बल्कि वे दर्शन, संस्कृति और आध्यात्मिक ज्ञान का स्रोत हैं. उन्होंने रामायण और अन्य महाकाव्यों के उदाहरणों के माध्यम से तर्कशक्ति, टीम भावना और तनाव प्रबंधन जैसे मूल्यों पर प्रकाश डाला. श्री राम और माता सीता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर उनके गहन विश्लेषण और संवादात्मक सत्र ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी.  
 
‌‘बैक टू कॉलेज' थीम पर हुआ कार्यक्रम
इस वर्ष की थीम ‌‘बैक टू कॉलेज' थी, जो सभी को यादों के एक नॉस्टैल्जिक सफर पर ले गई. इस शाम का समापन बेहद आनंदमयी रहा, जिसमें वेिशकर्मा ग्रुप की विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियों ने ऊर्जावान नृत्य और नाटकों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर समूह के संस्थापक राजकुमार अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, नेतृत्व टीम और अगली पीढ़ी के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.