कसार उत्तराखंड में अल्माेड़ा के निकट एक गांव है. यह कसार देवी मंदिर के कारण प्रसिद्ध है. मंदिर दूसरी शताब्दी का है. स्वामी विवेकानंद 1890 में यहां आये थे. इस क्षेत्र में चुंबकीय श्नित माैजूद है, मंदिर के आसपास का क्षेत्र वैन एलेन बेल्ट है, नासा के वैज्ञानिक भी इसपर शाेध कर चुके हैं.