पुणे सहित 12 जिला परिषदाें का चुनाव 5 फरवरी काे; 7 काे रिजल्ट

    15-Jan-2026
Total Views |
 

vote 
 
पुणे सहित 12 जिला परिषदाें का चुनाव 5 फरवरी काे हाेगा और 7 काे रिजल्ट घाेषित किया जाएंगा. राज्य चुनाव आयाेग द्वारा मंगलवार काे इसकी घाेषणा की गयी.जिला परीषद के साथ ही 125 पंचायत समितीयाें के लिए भी मतदान हाेगा.16 जनवरी से 21 जनवरी तक पर्चे भरे जा सकेंगे.27 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. 25,483 मतदान केंद्राें पर वाेट डाले जा सकेंगे, राज्य की शेष 20 जिला परिषदाें का चुनावी कार्यक्रम बाद में घाेषित हाेगा. राज्य चुनाव आयाेग ने आखिरकार जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावाें की मंगलवार काे घाेषणा कर दी है. आयाेग की घाेषणा के अनुसार, राज्य में 12 जिला परिषदाें और 125 पंचायत समितियाें के लिए 5 फरवरी काे वाेटिंग हाेगी.
 
उसके बाद 7 फरवरी काे गिनती हाेगी और नतीजे घाेषित किए जाएंगे. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हाेगी. उम्मीदवार 21 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.इलेक्शन प्राेग्राम की घाेषणा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट 16 जनवरी काे करेंगे.उसके बाद, उम्मीदवार 16 से 21 जनवरी तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उम्मीदवारी अर्जी की स्क्रूटनी 22 जनवरी काे हाेगी. उम्मीदवार 27 जनवरी काे दाेपहर 3 बजे तक अपने वापस ले सकते हैं. उम्मीदवाराें की फाइनल लिस्ट और चुनाव चिन्ह का वाटप 27 जनवरी काे दाेपहर 3.30 बजे के बाद किया जाएगा.उसके बाद, 5 फरवरी काे सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वाेटिंग हाेगी. उसके बाद, 7 फरवरी काे सुबह 10 बजे से वाेटाें की गिनती हाेगी और नतीजे घाेषित किए जाएंगे.
 
इस चुनाव में हर वाेटर काे 2 वाेट डालने हाेंगे. इनमें से एक वाेट ज़िला परिषद और दूसरा पंचायत समिति के लिए हाेगा. इस चुनाव में नामांकन अर्जी भरने का प्राेसेस ऑफलाइन हाेगा.अलग-अलग राजनीतिक पार्टियाें और उम्मीदवाराें की मांग पर, यह प्राेसेस मनपा चुनावाें की तरह ही लागू किया जा रहा है.इस चुनाव में जाे सीटें रिज़र्व हैं, उनके लिए कास्ट वैलिडिटी वेरिफिकेशन ज़रूरी है. कैंडिडेचर के साथ कास्ट सर्टिफिकेट और कास्ट वैलिडिटी वेरिफिकेशन जमा करना ज़रूरी है. लेकिन अगर किसी कैंडिडेट के पास कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट नहीं है, ताे उसे कास्ट वेरिफिकेशन कमिटी काे दिए गए एप्लीकेशन की सर्टिफाइड काॅपी या काेई और सबूत जमा करना हाेगा.