माउंट हुआशान प्लांक वाॅक, चीन

    17-Jan-2026
Total Views |
 
 

china 
चीन का माउंट हुआशान प्लांक वाॅक एक खतरनाक ट्रेक है. इसे खड़ी चट्टान पर लकड़ी की छतें और लाेहे की जंजीरे जड़कर बनाया गया है. यह चीन के साउथ पीक के पूर्वी हिस्से पर स्थित है, यह माउंट हुआ पर 2,155 मीटर की सबसे ऊंची चाेटी है. इसका निर्माण 700 साल पहले एकताओवादी पुजारी ने करवाया था.