छत्रपति संभाजीनगर में मंत्री संजय शिरसाट की बेटी हर्षदा की जीत

    17-Jan-2026
Total Views |
 
 

CS 
मराठवाड़ा की सबसे बड़ी मनपा, छत्रपति संभाजीनगर मनपा के चुनाव के नतीजे तेजी से आ रहे हैं. सत्ताधारी शिवसेना के वरिष्ठ नेता और जिला पालक मंत्री संजय शिरसाट की बेटी हर्षदा शिरसाट ने जीत हासिल की है. शिरसाट के बेटे सिद्धांत शिरसाट भी आगे चल रहे हैं. फिलहाल, भाजपा संभाजीनगर में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आगे चल रही है, जबकि शिंदे समूह दूसरे स्थान पर है.छत्रपति संभाजीनगर मनपा के लिए भाजपा के 97, शिदे के 92, ठाकरे के 97, कांग्रेस के 77, एनसीपी अजीत पवार के 77 और एमआईएम के 48 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट के पुत्र सिद्धांत शिरसाट वार्ड संख्या 29 ए से चुनाव लड़ रहे थे.
 
दूसरी ओर, हर्षदा शिरसाट वार्ड नंबर 18 ए से मनपा चुनाव लड़ रही थीं.उनका मुकाबला भाजपा की मयूरी बर्थने से था. गाैरतलब है कि सिद्धांत शिरसाट इससे पहले मनपा में पार्षद चुने जा चुके थे. लेकिन हर्षदा का यह पहला चुनाव था.इसलिए संजय शिरसाट के लिए यह एक महत्वपूर्ण चुनाव था. इस चुनाव में हर्षदा ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवाराें काे भारी बहुमत से हराया. इससे शिरसाट काे बड़ी राहत मिली.दूसरी ओर, ठाकरे समूह के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे के भतीजे सचिन खैरे ने संभाजीनगर के मुख्य बाजार गुलमंडी वार्ड (15 ए) से जीत हासिल की है.