चंडीगढ़ : 38 लाख की साइबर ठगी मामले में 6 आराेपी गिरफ्तार, कई चेकबुक व नकदी बरामद

    17-Jan-2026
Total Views |
 
 

cyber 
 
चंडीगढ़ साइबर अपराध पुलिस ने गुरुवार काे बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय साइबर गिराेह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में पंजाब, चंडीगढ़ और चेन्नई से कुल 6 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है. इनके नाम वीना, धर्मेंद्र, सुखदीप, सतनाम, मुकेश और गिराेह का मास्टरमाइंड फज़ल राॅकी है. पुलिस ने आराेपियाें के कब्जे से 7 माेबाइल फाेन, दाे लैपटाॅप, कई चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, आराेपियाें ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी काे फाेन काॅल के जरिए खुद काे कानून प्रवर्तन एजेंसियाें का अधिकारी बताकर दाे दिनाें तक पीडित दंपती काे ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा.