पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के चुनाव में बीजेपी ने फिर से स्पष्ट बहुमत हासिल किया. कुल 128 सीटाें में से 85 सीटाें पर जीत हासिल कर अजित पवार सहित अन्य दलाें काे मात दी. लगातार दूसरी बार जनता ने बीजेपी पर भराेसा जताया है. एनसीपी काे केवल 37 सीटें मिलीं और शिवसेना शिंदे काे 6 सीटाें पर संताेष करना पड़ा.स्थानीय नेतृत्व का जादू दिखाई दिया. इस जीत की खुशी में बीजेपी ने जश्न मनाया, वहीं विपक्ष में हताशा दिखाई दी.पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की 128 सीटाें के लिए शुक्रवार काे हुई वाेटाें की गिनती में बीजेपी ने 85 सीटाें पर बढ़त बनाकर शहर में अपना बिना किसी शक के दबदबा साबित कर दिया है.बीजेपी ने सत्ता के लिए ज़रूरी संख्या आसानी से पार कर ली. भाेसरी और चिंचवड़ क्षेत्राें में विपक्ष का पूरी तरह सफाया हाे गया है. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी सिर्फ 36 सीटाें पर आगे रही.
इसे मुख्यमंत्री और पुणे ज़िले के पालकमंत्री अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच पूर्व महापाैर, दाे पार्टी शहराध्यक्ष, चार स्थायी समिति के अध्यक्ष और 22 पूर्व नगरसेवकाें काे इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के चुनाव 15 जनवरी काे हुए थे. इस चुनाव के नतीजे 16 जनवरी काे घाेषित किए गए. साढ़े तीन वर्ष के प्रशासनिक राज के बाद मनपा चुनाव घाेषित हुए थे, इसलिए उम्मीदवाराें की संख्या बहुत ज़्यादा थी. चुनाव में 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में बीजेपी ने बिना किसी शक के सत्ता हासिल की है, इसलिए बीजेपी भारी बहुमत के साथ मनपा में सरकार बनाने जा रही है.
एनसीपी की लाॅटरी; बीजेपी शहराध्यक्ष काे झटका प्रभाग नंबर-18 में, एनसीपी ने अचानक लाॅटरी जीत ली और बीजेपी की ट्नकर के बीच अनंत काेराले चुने गए, जबकि बीजेपी के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व नगरसेवक माेरेश्वर शेंडगे बड़े अंतर से हार गए.
इसे बीजेपी के पार्टी शहराध्यक्ष शत्रुघ्न काटे के लिए झटका माना जा रहा है, जिन्हाेंने माेरेश्वर शेंडगे के टिकट पर ज़ाेर दिया था.
कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार प्रभाग नंबर-19 क से एनसीपी उम्मीदवार सविता आसवानी 20 वाेटाें से हारीं, बीजेपी की जयश्री गावड़े जीतीं प्रभाग नंबर-19 ड से बीजेपी के मंदार देशपांडे 323 वाेटाें से जीते, एनसीपी के कालूराम पवार हारे प्रभाग नंबर-8 अ से सीमा सावले 256 वाेटाें से हारीं, बीजेपी उम्मीदवार कांबले जीते प्रभाग नंबर-27 ड से, एनसीपी के सागर काेकणे 600 वाेटाें से जीते, बीजेपी उम्मीदवार चंद्रकांत नखाते हारे