एक तरफ महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 मनपाओं काे लेकर चल रही मतगणना के शुरुआती रुझानाें में भाजपा काे बड़ी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर अब लाेकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयाेग पर जनता काे भ्रमित करने का आराेप लगाया है. उन्हाेंने कहा कि चुनाव आयाेग जनता काे गुमराह कर रहा है. राहुल गांधी ने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर किए गए पाेस्ट में कुछ अखबाराें का स्क्रीनशाॅट साझा किया. इसमें गुरुवार काे मनपा चुनाव के मतदान के दाैरान वाेट डालने के बाद उंगली पर लगाई जा रही स्याही मिटाने के मामले काे उठाया.राहुल गांधी ने इसे लाेकतंत्र में भराेसे की गिरावट बताया.
साथ ही कहा कि चुनाव आयाेग द्वारा जनता काे भ्रमित करना हमारे लाेकतंत्र में भराेसे की कमी का कारण है. उन्हाेंने अंत में जाेर देते हुए रहाकि वाेट चाेरी एक देश विराेधी काम है.बता दें कि 29 मनपा पर मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही काे मिटाने के दावे ने नया विवाद खड़ा कर दिया.सबसे पहले इस मामले में राज्य के मंत्री और शिंदे गुट के शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने गुरुवार काे दावा किया था कि यह स्याही आसानी से मिट रही है, जिससे फर्जी मतदान की आशंका पैदा हाे सकती है. इसके बाद महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयाेग ने काे स्पष्ट किया था कि इंडलेबल इंक काे मिटाने या पाेलिंग के दाैरान भ्रम फैलाने का प्रयास करना चुनावी गड़बड़ी माना जाएगा.