साइकिल स्पर्धा से अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर उभरेगा पुणे

बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 के उद्घाटन अवसर पर सीएम फडणवीस ने जताया भरोसा

    18-Jan-2026
Total Views |
 
bfdnbg
पुणे, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

बजाज पुणे ग्रैंड टूर केवल एक वार्षिक प्रतियोगिता न रहकर जल्द ही वैेिशक खेल कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण आयोजन बनेगा. न केवल साइकिल खिलाड़ी, बल्कि साइकिल प्रेमी और पर्यटक भी इस प्रतियोगिता के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा करेंगे और अपनी योजनाएं बनाएंगे. इस प्रतियोगिता के माध्यम से पुणे जिला वैेिशक खेल और पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से उभरेगा, ऐसा वेिशास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को व्यक्त किया. अंतरराष्ट्रीय बजाज पुणे ग्रैंड टूर- 2026 के शुभारंभ कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय साइकिल खिलाड़ियों के स्वागत अवसर पर पुणे स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस बोल रहे थे. इस अवसर पर केंद्रीय सहकार राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव दातो मनिंदर पाल सिंह उपस्थित थे. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक अंतरराष्ट्रीय साइकिल स्पर्धा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए एक स्थायी बुनियादी और खेल विरासत बनेगी. पुणे केवल सांस्कृतिक राजधानी नहीं है. उत्पादन, प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और जीसीसी के क्षेत्र में पुणे पहले से ही वैेिशक स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. पुणे भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है. संस्कृति और आधुनिक शहरीकरण का यह संगम निश्चित रूप से सभी को आकर्षित करेगा. यहां कम से कम 70 देशों के नागरिक निवास करते हैं. यह पहले से ही एक अंतरराष्ट्रीय शहर है, लेकिन यह ग्रैंड टूर पुणे को खेल और पर्यटन की एक नई पहचान देगा. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 जैसी अपने प्रकार की अनूठी खेल प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन (शनिवार) को हो रहा है, यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है. उन्होंने पुणे जिला प्रशासन का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के लिए कुल 437 किलोमीटर लंबा मार्ग अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिताओं के मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. प्रशासन ने यह कार्य अत्यंत कम समय में पूर्ण किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि दुनिया भर से तथा भारत के विभिन्न राज्यों से आए साइकिल खिलाड़ियों को पुणे जिले की विविधता निश्चित रूप से आश्चर्यचकित करेगी. यहां इतिहास और भविष्य का सुंदर संगम देखने को मिलता है. पुणे शहर में साइक्लिंग की एक समृद्ध परंपरा रही है और उसी परंपरा से यह प्रतियोगिता यहां आयोजित हो रही है, यह गर्व की बात है. इस अवसर पर पुणे मंडल आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने प्रस्तावना रखी. कार्यक्रम में सांसद प्रो. मेधा कुलकर्णी, पुणे मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम, पुणे शहर पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार, पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे, जिला कलेक्टर जीतेंद्र डूडी, राज्य की खेल आयुक्त शीतल तेली उगले, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.  
 
मुख्यमंत्री ने स्पर्धा में भाग लेने वालों का स्वागत किया

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुनिया के 35 देशों से साइकिल खिलाड़ी आए हैं. यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी के दौरान पुणे शहर और जिले में चार चरणों में आयोजित की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से मैं सभी साइकिल खिलाड़ियों का इस सुंदर पुणे शहर में हार्दिक स्वागत करता हूेंभारतीय परिधान का अनोखा सम्मान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जब मंच पर दुनिया भर से आए साइकिल खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे थे, तब सभी की निगाहें खिलाड़ियों के परिधान पर टिक गईं. कुर्ता, पायजामा और उसके ऊपर जैकेट, इस पारंपरिक उत्सवी भारतीय परिधान में सभी खिलाड़ी विशेष रूप से आकर्षक दिखाई दे रहे थे. इस क्षण ने भारतीय संस्कृति का वैेिशक स्तर पर गौरव बढ़ाया. विभिन्न भाषाओं, देशों और संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले साइकिल खिलाड़ी एक ही पारंपरिक वेश में मंच पर उपस्थित थे.  
 
  कल स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी
 
बजाज पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर 2026 प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी के दौरान आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर सोमवार 19 जनवरी को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जितेंद्र डुडी ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए. इस प्रतियोगिता की प्रोलॉग रेस सोमवार को पुणे शहर में आयोजित की जाएगी. इसके चलते सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों को यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इनमें फर्ग्युसन कॉलेज रोड, गणेशखिंड रोड, जंगली महाराज रोड तथा इन मार्गों से जुड़े उपमार्ग शामिल हैं. सड़कों के बंद रहने से विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इसके अनुसार पुणे महानगरपालिका के छत्रपति शिवाजीनगर घोले रोड, विश्रामबागवाड़ा कसबा, ढोले पाटील रोड, भवानी पेठ, औंध बाणेर, कोथरूड बावधन, सिंहगढ़ रोड तथा वारजे कर्वेनगर क्षेत्रीय कार्यालयों की सीमाओं में आने वाली सभी आंगनवाड़ी, सरकारी और निजी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल, कनिष्ठ और वरिष्ठ कॉलेज तथा व्यावसायिक शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे. यह अवकाश आदेश केवल सोमवार के लिए ही लागू रहेगा. मंगलवार 20 जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान अपने नियमित समय के अनुसार पुनः शुरू हो जाएंगे, ऐसा जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है.