पुणे, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ग्राहक वेिशास की मजबूत नींव पर पुणे के निर्माण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं के माध्यम से एक विशिष्ट और सशक्त पहचान बनाने वाले श्री वेंकटेश बिल्डकॉन के रजत जयंती वर्ष के उत्सव का समापन साहित्यिक संवाद और भव्य संगीत संध्या के साथ हुआ. कोथरूड स्थित काकड़े फार्म के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में वेंकटेश बिल्डकॉन परिवार से जुड़े संतुष्ट परिवारों और उनके सदस्यों की हजारों की उपस्थिति ने इस शाम को यादगार बना दिया. प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन की संगीत संध्या, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शास्त्रीय गायक राहुल देशपांडे का सुगम संगीत तथा अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे और अभिनेत्री स्पृहा जोशी की कविताओं और संवादों से सजी प्रस्तुति ने समापन समारोह को भव्य स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत, निर्माण व्यवसायी एवं लांजा राजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किरण सामंत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक आशीष जैन, आयकर विभाग के पूर्व मुख्य आयुक्त संजय शिवम, श्री वेंकटेश बिल्डकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंकुश आसबे, निदेशक लहुराज आसबे, शुभांगी आसबे, निदेशिका पीयूषा आसबे तथा निदेशक अमित मोडगी उपस्थित रहे. रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीवेंकटेश बिल्डकॉन की ओर से पूरे वर्ष विभिन्न सामाजिक उपक्रम आयोजित किए गए थे. इनमें स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम, निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए विशेष शिविर सहित अनेक सामाजिक गतिविधियां शामिल रहीं.
शुभम रेसिडेंसी के पहले ग्राहक का सम्मान इस विशिष्ट रजत जयंती समापन समारोह में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंकुश आसबे तथा निदेशक लहुराज आसबे के हाथों श्री वेंकटेश बिल्डकॉन द्वारा अब तक निर्मित विभिन्न आवासीय परियोजनाओं की सोसायटी के अध्यक्षों, सचिवों और कोषाध्यक्षों को स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से शुभम रेसिडेंसी परियोजना के पहले ग्राहक आनंद शेवाडकर का भी सम्मान किया गया.