दर्शन के लिए मठ-मंदिरों में नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी

नए साल की शुरुआत धार्मिक अनुष्ठानों के साथ की गई

    02-Jan-2026
Total Views |

bfsbf 
 
पुणे, 1 जनवरी ( आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

इस साल में किए हुए संकल्प और मनोरथ पूरे हों, सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो और हर एक आदमी के जिंदगी में खुशहाली आए. देश की तरक्की होती रहे, इसलिए नए साल के पहले दिन शहर में अधिकांश मठ-मंदिरों में सुबह से ही नागरिकों की भारी भीड दिखाई दी. अपनी मन्नत पूरी हो, इसलिए भगवान के दर्शन करने के लिए नागरिक बहुत ही उत्साहित थे. पूरे दिनभर अनेक मठ-मंदिरों में यही दृश्य दिखाई दे रहा था. शहर और उपनगरों के अधिकांश मंदिरों में नागरिक बडी संख्या में दर्शन की अभिलाषा लेकर आ रहे थे. ग्रामदैवत श्री कसबा गणपति देवस्थान, ग्रामदेवता श्री तांबडी जोगेश्वरी माता मंदिर, श्री सिद्धिविनायक मंदिर (सारसबाग), श्री शंकर महाराज मठ (धनकवडी), महालक्ष्मी मंदिर (सारसबाग), चतुः श्रृंगी मंदिर (चतुःश्रृंगी), श्री अक्कलकोट स्वामी मठ (सारसबाग), श्री गजानन महाराज मंदिर (लक्ष्मीनगर), श्री साईबाबा मंदिर ( स्वारगेट), सहित विभिन्न देवी- देवताओं के अधिकांश मंदिरों में और मठों मे भारी संख्या में नागरिकों ने दर्शन के लिए लाइन लगाई थी. शहर और उपनगरों में छोटे-छोटे मंदिरों सहित अधिकांश मंदिरों में नागरिकों की भारी भीड इस वर्ष बहुतही दिखाई दी. छोटे बच्चों सहित बुजुर्गों को लेकर नया साल 2026 हम सबके लिए अच्छा गुजरे और देश में सुख, समाधान, शांति स्थापित हो. देश की आर्थिक उन्नति भी होती रहे. इसलिए खासकर लोग मठ-मंदिरों में उपस्थित थे. मध्यवर्ती पेठ एरिया में अधिकांश मंदिरों और मठों में भारी भीड के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना नागरिकों को करना पड रहा था. लेकिन किसी भी आदमी के चेहरे पर परेशानी नहीं दिखाई दी. मठ-मंदिरों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. अधिकांश नागरिक धार्मिक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लाभ ले रहे थे. भगवान का श्रद्धापूर्वक दर्शन कर के भोग चढा रहे थे. नागरिक भी श्रद्धा से भगवान का प्रसाद लेने के लिए दर्शन बारी में खडे दिखाई दिए. मठ-मंदिरों को विद्युत रोशनाई के साथ ही आकर्षक फूलों से सजाया गया था. नागरिक एक दूसरे को नए साल की मुबारक बाद दे रहे थे. सोशल मीडिया पर भी दिनभर नए साल की शुभकामनाओं के मैसेजेस्‌‍ आ रहे थे. कई नागरिकों ने नए साल के पहले दिन की शुरूआत शुभ हो इसलिए घरों में भी धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया था. नागरिक अपने मित्र परिवार के साथ धार्मिक अनुष्ठानेों में शामिल हुए थे. इस बीच मनपा चुनाव की घोषणा की गई है. इसलिए उम्मीदवारों नें भी साल के पहले दिन मठ-मंदिरों में अपनी उपस्थिति दर्शाई. देवीदेवताओं के श्रद्धापूर्वक दर्शन करके चुनाव में जीत मिले, यह प्रार्थना भी उम्मीदवार करते दिखे. मतदाताओं से भी मिलकर मतदान करने की अपील कर रहे थे.  
 
 
दगडूशेठ गणपति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा

मंगलमूर्ति मोरया... गणपति बाप्पा मोरया... के जयघोष के साथ नए साल का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं ने वर्ष के पहले दिन (1 जनवरी 2026) तड़के से ही श्री गणेश के दर्शन के लिए भारी भीड़ लगाई. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में तड़के 3 बजे से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. दिन भर के धार्मिक अनुष्ठान चले जिसमें, सुबह से ही मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां अभिषेक श्रृंगार और सुप्रभात आरती, नैवेद्यम आरती, दोपहर की मध्यान्ह आरती, शाम की महामंगल आरती और रात्रि की शेजारती हुई. इन सभी अवसरों पर भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. मंदिर के सामने सड़क पर भी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. नए साल की सजावट के साथ-साथ, गुरुवार का दिन होने के कारण मंदिर में दैनिक अभिषेक, शिशु पूजन सेवा और व्यक्तिगत गणेश याग भी संपन्न हुए. श्रद्धालुओं ने इन अनुष्ठानों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. कई भक्तों ने सड़क से ही भगवान के दर्शन किए और प्रार्थना की कि नया साल सभी के लिए सुख और समृद्धि लेकर आए.