पुणे में ‌‘राजस्थान भवन' के निर्माण के लिए जगह देने की मांग

समस्त राजस्थानी समाज संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र; विशेष रेल और विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध

    02-Jan-2026
Total Views |

bnfnbf


कात्रज, 1 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे शहर में बड़ी संख्या में रह रहे राजस्थानी समाज के लिए एक स्वतंत्र ‌‘राजस्थान भवन' बनाने हेतु 4 से 5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग ‌‘समस्त राजस्थानी समाज संघ' द्वारा की गई है. इस संबंध में संघ के संस्थापक मगराज राठी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र सौंपा है. संघ की ओर से, रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव से पुणे-जोधपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाने की भी मांग की गई है. साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री के.आर.एम.जी. नायडू और राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को भी पत्र लिखकर पुणे से उदयपुर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया है. निवेदन में कहा गया है कि राजस्थान की कला, संस्कृति और परंपरा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. शिक्षा, चिकित्सा और व्यवसाय के सिलसिले में पुणे में लगभग 17 से 18 लाख राजस्थानी लोग निवास करते हैं. बावजूद इसके शहर में कोई आधिकारिक ‌‘राजस्थान भवन' या विश्राम गृह न होने के कारण, छात्रों और इलाज के लिए आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रहने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे उन पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है. इस ज्ञापन की प्रतियां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी भेजी गई हैं. 
 
  जन-सहयोग के माध्यम से योगदान देंगे

यदि महाराष्ट्र सरकार पुणे में किसी उचित स्थान पर 4 से 5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराती है, तो संघ जनसहय ोग के माध्यम से ‌‘राजस्थान भवन' का निर्माण करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्रेनों की संख्या बढ़ने और सीधी विमान सेवा शुरू होने से आवागमन में बड़ी सुविधा होगी.

- मगराज राठी, संस्थापक, समस्त राजस्थानी समाज संघ