सिम्बायोसिस द्वारा ‘वेस्ट जोन महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप' आयोजित
104 वेिशविद्यालयों की रिकॉर्ड भागीदारी; खेलों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता
02-Jan-2026
Total Views |
लवले, 1 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने अपने लवले कैंपस में वेस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया. यह इस टूर्नामेंट के अब तक के सबसे प्रभावशाली संस्करणों में से एक रहा. भारतीय वेिशविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में पश्चिम क्षेत्र के 104 वेिशविद्यालयों की रिकॉर्ड भागीदारी देखी गई. पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता ने उच्चस्तरीय प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और भारत में महिला वेिशविद्यालय खेलों के बढ़ते स्तर का प्रदर्शन किया. रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला में सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय ने खिताब हासिल किया. वहीं उपविजेता टीम देवी अहिल्या वेिशविद्यालय, मध्य प्रदेश की रही और तीसरा स्थान राजस्थान वेिशविद्यालय की टीम ने प्राप्त किया. चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्रेया भोसले (सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी), उभरती खिलाड़ी दीया शेखावत (राजस्थान वेिशविद्यालय) और सबसे होनहार खिलाड़ी के रुप में संस्कृति सातारकर (सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी) को पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के संस्थापक और कुलाधिपति डॉ. एस. बी. मजुमदार के दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट समर्थन के तहत किया गया. खेलों के माध्यम से समग्र शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता सिम्बायोसिस में राष्ट्रीय स्तर की पहलों को प्रेरित करती रही है.