सिंहगढ़ रोड, 1 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मद्यपान यानी मनोविकार, शराब छोड़ने का करें संकल्प..., स्वास्थ्य का थामें हाथ, मद्यपान पर करें मात..शराब छोड़ें, जीवन बचाएं.. जैसे नारों के साथ जन-जागरूकता के माध्यम से युवाओं ने नशामुक्त भारत के लिए शराब छोड़ें, दूध पीएं का संदेश दिया. सिंहगढ़ रोड पर पुलिस अधिकारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सिंहगढ़ रोड स्थित वडगांव पुल के नीचे चौक में जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन और नऱ्हे पुलिस स्टेशन ने इस अभियान का आयोजन किया. इस अवसर पर हवेली पंचायत समिति की सभापति प्रभावती ताई भूमकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप दाइंगडे (सिंहगढ़ रोड), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम शेटे (नऱ्हे), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल भोस (नांदेड़ सिटी), सहायक पुलिस निरीक्षक समीर चव्हाण, पूर्व नगरसेवक हरिदास चरवड, संस्था के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुधाकर जाधवर और उपाध्यक्ष एड. शार्दुल जाधवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.एड. शार्दुल जाधवर ने कहा, यदि हमें अपने देश को महाशक्ति बनाना है, तो युवाओं का स्वस्थ होना अनिवार्य है. यह उपक्रम पिछले 14 वर्षों से निरंतर चलाया जा रहा है और इस वर्ष जनजागृति के इस कार्य में लड़कियों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है. नशे के जाल में फंसती जा रही युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखाने के लिए इन सभी ने पहल करते हुए दूध का वितरण किया.