जमीन में लाभदायक निवेश हेतु भविष्य की दृष्टि व धैर्य जरूरी

    20-Jan-2026
Total Views |
 
 nbDB
भवानी पेठ, 19 जनवरी (आ. प्र.)

निवेश के लिए जमीन खरीदना जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होता है, क्योंकि, इसमें केवल आर्थिक निवेश ही नहीं होता, बल्कि कुछ लोगों के लिए यह भावनात्मक विषय भी होता है. हमें शुरू से ही बताया गया है कि जमीन का मूल्य कभी कम नहीं होता और जमीन में सोने-चांदी से भी अधिक रिटर्न (परतावा) देने की क्षमता होती है. हालांकि, संतोष ग्रुप और संतोष स्टील्स के डायरेक्टर संतोष जैन ने राय व्यक्त की है कि जमीन में लाभदायक निवेश के लिए सही दस्तावेज, भविष्य की दृष्टि, परिसर का विकास और धैर्य आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जमीन का सौदा करते समय की गई अनावश्यक जल्दबाजी, लालच और एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है. ऐसे सौदों में आपकी जीवन भर की कमाई फंस सकती है. संतोष जैन का कहना है कि जमीन जैसे निवेश से पैसा कमाने के लिए केवल लोकेशन पर्याप्त नहीं है, बल्कि अन्य कई बातों पर भी गंभीरता से विचार करना पड़ता है. जमीन के मामले में सबसे बड़ा जोखिम कानूनी दस्तावेजों का होता है. कुछ लोग कोई जमीन सस्ती मिल रही है, यह सोचकर जल्दबाजी में खरीदारी कर लेते हैं. लेकिन, वह जमीन सस्ती क्यों मिल रही है, इस प्रश्न का उत्तर भी खोजा जाना चाहिए. अक्सर सस्ती जमीन के पीछे उत्तराधिकार विवाद, सरकारी आरक्षण या पुराने रिकॉर्ड में विसंगति हो सकती है. सौदे को अंतिम रूप देने और टोकन राशि देने से पहले, जमीन की कम से कम 30 वर्षों की टाइटल सर्च रिपोर्ट निकलवानी चाहिए. क्लियर टाइटल को अनिवार्य शर्त समझना चाहिए. जहां जमीन की कीमतें पहले ही बढ़ी होती हैं, ऐसे परिसर में किया हुआ निवेश उम्मीद से कम रिटर्न देता है. इसके बजाय, यदि विकास के शुरुआती चरण में जमीन खरीदी जाए और कम से कम 10 से 15 वर्ष का धैर्य रखा जाए, तभी जमीन से अच्छा लाभ मिलता है.
 
उम्मीद से नहीं, होशियारी से निवेश करें
कई लोग सस्ती मिलने के कारण कृषि भूमि खरीद लेते हैं, लेकिन उसे अकृषिक (एनए) भूमि में बदलना कठिन हो सकता है. भविष्य में कभी उस जमीन का ‌‘कन्वर्जन' हो जाएगा, इस उम्मीद पर निवेश करना एक जुआ साबित हो सकता है. शहर बढ़ता है और वहां नए प्रोजेक्ट्स आते रहते हैं. इसलिए, शहर के बाहर हाईवे के पास यदि एनए प्लॉट लिया जाए, तो मात्र 5 वर्षों में भी कीमतें अच्छी बढ़ सकती हैं और आपको लाभ मिल सकता है. हम जिस जमीन में निवेश कर रहे हैं, उससे कितना मुनाफा होगा, यह बिक्री के दिन नहीं बल्कि जिस दिन हम जमीन खरीदते हैं, उसी दिन तय हो जाता है. लेकिन इसके लिए हमारे पास सही दस्तावेज, भविष्य के विकास की दृष्टि और धैर्य होना चाहिए. यदि ये तीन गुण हमारे पास हैं, तभी वह जमीन हमें समृद्ध बना सकती है.
 
डेवलपमेंट प्लान का अध्ययन आवश्यक
 
निवेश करते हुए भविष्य का विचार करें. यह अवधि कम से कम 10 से 15 वर्ष की होनी चाहिए. जिस क्षेत्र की जमीन में निवेश कर रहे हैं, वह आज के बजाय अगले 10-15 वर्षों में उस पूरे क्षेत्र का स्वरूप कैसा होगा, यह देखें. यदि उस क्षेत्र से नई सड़क, हाइवे, मेट्रो, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रस्तावित है, तो समझदारी से निवेश करना चाहिए. बड़े प्रोजेक्ट जमीन की कीमतों को तेजी से बढ़ा सकते हैं. इसीलिए चतुर निवेशक हमेशा शहर के डेवलपमेंट प्लान का अध्ययन करते हैं.