केवल पब्लिसिटी पाने के लिए याचिका डालना गलत : चीफ जस्टिस सूर्यकांत

    20-Jan-2026
Total Views |
 
 

CJI 
सुप्रीम काेर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस सूर्य कांत ने न्यायिक सुधार के लिए सुझाव देने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता काे फटकार लगाते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया.जस्टिस सूर्यकांत ने उन्हें हिंदी में समझाते हुए कहा कि आप देश की न्यायपालिका में बदलाव चाहते हैं ताे आपकाे ऐसे पीआईएल डालने की जरूरत नहीं है. आप बस एक पत्र लिखकर मुझे भेज दीजिए.जस्टिस सूर्यकांत ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लाेग कैमराें के सामने बाेलने के लिए ही ऐसी याचिकाएं दाखिल करते हैं. यह एक ट्रेंड सा बन गया है, जाे गलत है.
 
उन्हाेंने याचिकाकर्ता से कहा, ‘कैमरामैन के सामने बाेलने के लिए ऐसी याचिकाएं मत फाइल कीजिए.’ दरअसल, याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि हर अदालत हर मामले में एक साल के अंदर फैसला सुना दे. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने तंज कसा और पूछा, आप कह रहे हैं कि हर काेर्ट एक साल में फैसला करे? ऐसी कितनी अदालतें चाहिए आपकाे? उन्हाेंने याचिकाकर्ता काे हिंदी में समझाते हुए कहा कि आपकाे समझना हाेगा कि अदालत तक पहुंचने वाले मामलाें में जांच एजेंसी और पुलिस का भी राेल है. हर दिन एसएचओ काे बुलाकर जांच के बारे में नहीं पूछ सकते.